होली के लिए सजी दुकानें, बाजार हुए गुलजार
-प्राकृतिक रंगों के साथ विभिन्न डिजाइन की पिचकारियों को पसंद कर रहे लोग
-पिछले दो सालों से कोरोना के कारण लोग हर्षोल्लास से नहीं मना पाए हैं होली पर्व
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : होली का पर्व नजदीक है, ऐसे में दुकानें पूरी तरह से सज चुकी हैं और बाजार भी गुलजार हो गए हैं। पिछले दो सालों से कोरोना के कारण लोग होली का पर्व हर्षोल्लास से नहीं मना पाए हैं। लेकिन, इस बार कोरोना से मिली राहत के चलते लोगों में होली को लेकर अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग प्राकृतिक रंगों के साथ ही विभिन्न डिजाइन की पिचकारियों को खासा पसंद कर रहे हैं।
कोरोना के चलते पिछले दो सालों से त्योहार भी फीके पड़ने लगे थे। लोगों में त्योहारों को लेकर उत्साह कम होने लगा था, लेकिन इस बार कोरोना से राहत मिली है तो लोग भी होली पर्व को लेकर खासे उत्साहित हैं। अभी से बाजार में लोग होली की खरीदारी को लेकर उमड़ने लगे हैं। लोगों की पसंद के अनुसार व्यापारियों ने भी दुकानों को सजा दिया है। तरह-तरह के प्राकृतिक रंग और विभिन्न कार्टूनों पर आधारित पिचकरियां लोगों को अपनी ओर खूब आकर्षित कर रहे हैं। बच्चों में भी डोरेमोन, छोटा भीम आदि कार्टून कैरेक्टर पर बनी पिचकारियों को लेकर काफी क्रैज है।
त्योहार सिर पर लेकिन स्वास्थ्य विभाग मिलावट को लेकर नहीं है गंभीर
आमतौर पर त्योहारों पर नकली मावे से बनी मिठाई व खाद्य पदार्थों में अन्य मिलावट से संबंधित शिकायतें बनी रहती हैं। होली का त्योहार सिर पर है और स्वास्थ्य विभाग मिलावट को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है। विभागीय अधिकारी एक-दो दुकानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर खानापूर्ति कर रहे हैं और मिलावटखोरी को खुलेआम न्योता दे रहे हैं। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही का ही नतीजा है कि अभी तक कोटद्वार की बड़ी खाद्य पदार्थों की दुकानों समेत भाबर में चेकिंग अभियान नहीं चलाया गया है। जिससे लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उधर, कोटद्वार क्षेत्र की फूड इंस्पेक्टर रचना लाल का कहना है कि उन्होंने सोमवार को स्टेशन रोड समेत एक-दो स्थानों पर मिलावट को लेकर चेकिंग अभियान चलाया था।