दर्शकों को भावुक कर गया श्रवण कुमार का वध
बाल रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित की गई रामलीला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बाल रामलीला कमेटी की आर से रामलीला मंचन का शुभारंभ कर दिया गया है। पहले दिन श्रवण कुमार की लीला का मंचन देख दर्शक भावुक हो गए। इस दौरान रामलीला का मंचन देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी।
मंगलवार रात पुराना सिद्धबली मार्ग में आयोजित रामलीला का शुभारंभ डा. राजकुमार बिज, अधिवक्ता इंद्रेश भाटिया, पार्षद विपिन डोबरियाल व मनीराम शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। मंचन के दौरान माता-पिता की इच्छा के मुताबिक श्रवण कुमार दोनों को कांवड़ में बिठाकर तीर्थ यात्रा करवाने निकलते हैं। जैसे ही वह अयोध्या के समीप वन में पहुंचे तो माता-पिता को प्यास लगी। श्रवण कुमार पानी लेने के लिए सरयू के तट पर गए। इस दौरान शिकार करने पहुंचे महाराज दशरथ ने श्रवण कुमार को हिरण समझा और तीर चला दिया। तीर लगने के बाद दशरथ वहां पहुंचे तो उन्होंने श्रवण कुमार को देखा। श्रवण कुमार की मृत्यु के बाद राजा दशरथ उसके माता-पिता को यह दु:खद समाचार सुनाते हैं। जिसके बाद पुत्र के वियोग में माता–पता भी दम तोड़ देते हैं। श्रवण कुमार का यह मंचन देख दर्शक भावुक हो जाते हैं। इस मौके पर कमेटी के संरक्षक ओमप्रकाश भाटिया, अध्यक्ष ज्ञान सिंह, सचिव नितिन गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, दिनेश शर्मा, संजय नौटियाल, उपाध्यक्ष दिनेश तड़ियाल, आशीष सतीजा, संजय रावत, अनिल नेगी, पंकज गुप्ता आदि मौजूद रहे।