श्री खाटू धाम सालासर बालाजी एवं अग्रोहा धाम की यात्रा सम्पन्न
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। श्री श्याम मित्र मण्डल के तत्वावधान में कोटद्वार से 23 सदस्य दल अपनी धार्मिक यात्रा सम्पन्न कर लौट आया है। सर्वप्रथम पदमश्री से सम्मानित श्री 1008 श्री नारायण दास महाराज के तीर्थस्थल राजस्थान के त्रिवेणी धाम के दर्शन करते हुए रींगस पहुंचेर्। ंरगस से 17 किमी. की भजनों का आनन्द लेते हुए पैदल पद यात्रा कर श्री खाटू श्याम मन्दिर के दर्शन कर प्रसिद्ध पीठ श्री सालासर बालाजी होते हुए महाराजा अग्रसेन की कर्मभूमि हरियाणा के अग्रोहा धाम पहुंचे। 1976 से प्रारम्भ होकर 1984 मे निर्मित हुए हिसार स्थित अग्रोहा धाम 3 भागों में बंटा है, जिसका बीच वाला भाग माँ लक्ष्मी व पूर्वी हिस्सा महाराजा अग्रसेन व पश्चिमी हिस्सा माँ सरस्वती को समर्पित है। मन्दिर के पिछले हिस्से में बारह ज्योतिलिंग से बना श्री रामेश्वर धाम तथा मन्दिर के बीच में 41 पवित्र नदियों के जल से सरोवर का निर्माण किया गया है। अग्रोहा धाम में जमीन से 15 फुट नीचे माँ वैष्णों देवी गुफा, तिरूपति बालाजी, भैरवनाथ, बाबा अमरनाथ के साथ- साथ हनुमान जी की 90 फुट ऊँची प्रतिमा शामिल है। सूत्र बताते हैं कि महाभारत के युद्व के पश्चात महाराजा अग्रसेन द्वारा अग्रोहा को अपनी राजधानी बनाया था। इस प्रकार श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा अपने सामाजिक एवं धार्मिक कार्यो को करने में लगातार प्रतिबद्ध है।