Uncategorized

श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल ने शुरू किया नि:शुल्क आइसोलेशन सेंटर

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल की और से निर्मला छावनी परिसर में कोविड आईसोलेशन सेंटर की स्थापना की गयी है। बृहष्पतिवार को जिला अधिकारी सी.रविशंकर ने दीप जलाकर व फीता काटकर आईसोलेशन सेंटर का उद्घाटन किया। 35 बेड के आईसोलेशन सेंटर में 10 बेड पर ऑक्सीजन कांस्ट्रेटर की सुविधा उपलब्ध होगी। जिला अस्पताल के डा.मनोज सिंह, डा.शाक्य व उनकी टीम के अलावा डा.राजेंद्र पाराशर, डा.अक्षय शर्मा व डा.रविकांत शर्मा मरीजों की देखभाल करेंगे। अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को दवा, जांच व खाने की सुविधा भी उपलब्ध अखाड़े की ओर से उपलब्ध करायी जाएगी। आईसोलेशन सेंटर में मरीजों की सुविधा के लिए अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित एनजीओ सम्मान फॉर ऑल की अध्यक्ष नीता भसीन की और से मरीजों की सुविधा के लिए 10 ऑक्सीन कांस्ट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं। जिला अधिकारी सी.रविशंकर ने श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इससे गरीब व निम्न मध्यमवर्गीय लोगों को सुविधा मिलेगी। जिला अधिकारी ने कहा कि सभी के सहयोग से ही वैश्विक महामारी कोविड से पार पाया जा सकता है। अन्य संस्थाओं को भी सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह शास्त्री महाराज ने कहा कि गुरू नानक देव ने सभी मनुष्य को एक समान मानते हुए मानव सेवा का संदेश समाज को दिया है। गुरू नानक देव की शिक्षाओं का पालन करते हुए अखाड़े के सेवा प्रकल्पों को आगे बढ़ाया जा रहा है। आज पूरी दुनिया कोरोना महामारी से पीड़ित है। भारत में भी कोरोना का कहर निरंतर जारी है। ऐसे में मरीजों की सेवा के लिए नि:शुल्क आइसोलेशन सेंटर की स्थापना की गयी है। कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते बड़ी संख्या में लोगों के संक्रमित होने से मरीजों को अस्पतालों में बेड की समस्या का सामना करना पड़ा। मरीजों को हो रही कठिनाईयों को देखते हुए 35 बेड का आइसोलेशन सेंटर शुरू किया गया है। महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने कहा कि देश पर आने वाली किसी भी आपदा में संत समाज ने सदैव आगे बढकर सेवा में योगदान दिया है। नर सेवा ही नारायण सेवा को मूल मंत्र मानते हुए आइसोलेशन सेंटर में मरीजों को इलाज, जांच व भोजन आदि सभी सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध करायी जाएंगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि समाज के समर्थ वर्ग के महामारी के इस दौर गरीबों की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। डा.रविकांत शर्मा ने बताया कि गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों में किसी सदस्य के कोरोना संक्रमित होने पर जगह की तंगी के चलते मरीज को होम आइसोलेशन में रखना बेहद मुश्किल है। इसको देखते हुए श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल की ओर से सभी सुविधाओं से युक्त आइसोलशन सेंटर की शुरूआत की गयी है। सेंटर में पोस्ट कोविड मरीजों का इलाज व देखभाल भी की जाएगी। जरूरत पड़ने पर सेंटर में बेड की संख्या बढ़ायी जाएगी। डा.रविकांत ने कहा कि कोरोना महामारी समाप्त होने के बाद आइसोलेशन सेंटर को डिस्पेंसरी के रूप में तब्दील कर दिया जाएगा। इस दौरान आइसोलेशन सेंटर के कॉर्डिनेटर देवेन्द्र सिंह सोढ़ी, महंत अमनदीप सिंह, महंत रंजय सिंह, बीवी विनिन्दर कौर, महंत सतनाम सिंह, महंत सिमरन सिंह, महंत खेमसिंह, संत तलविंदर सिंह, संत जसकरण सिंह, संत रोहित सिंह, संत विष्णु सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश जमदग्नि, विमल ध्यानी, मिंटू पंजवानी, अतुल शर्मा, एडवोकेट अरविन्द शर्मा, चंद्रकांत पाण्डे, मनीष चौटाला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!