एसआई हेमंत भट्ट निरीक्षक पद पर प्रोन्नत
चम्पावत। शासन स्तर से राज्य में अभिसूचना विभाग के 32 दरोगाओं का निरीक्षक पद पर प्रमोशन किया है। इनमें चम्पावत में खुफिया विभाग में तैनात एसआई हेमंत भट्ट भी शामिल हैं। हेमंत भट्ट लंबे समय से चम्पावत जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तैनात रहकर ड्यूटी दे चुके हैं। उनकी गिनती जिले के तेज तर्रार कार्मिक के रूप में होती है। हेमंत भट्ट की पदोन्नति पर जिले भर के अभिसूचना और पुलिस कर्मियों ने खुशी जताई है। लोगों ने हेमंत भट्ट को बधाई दी है।