परिवहन निगम की बसें बीमार, यात्री परेशान
चम्पावत। टनकपुर रोडवेज वर्कशॉप में बसें बीमार पड़ी हैं। डिपो में दिल्ली, हरिद्वार और बरेली रूट की बारह बसें बीते दस दिन से इंजन के अभाव में खड़ी हैं। इससे यात्रियों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। निगम से मिली जानकारी के अनुसार परिवहन निगम की रोडवेज बसें स्पेयर पार्ट्स की कमी से जूझ रही हैं। टनकपुर वर्कशॉप में दिल्ली, हरिद्वार और बरेली रुट की बारह बसों में इंजन और पंप्लेट सहित तमाम पार्ट्स का अभाव चल रहा है। फोरमैन सुरेश चंद्र पांडेय ने बताया कि यह बसें बीते दस दिनों से रोडवेज वर्कशॉप में खड़ी हैं। बसों की कमी से हरिद्वार, दिल्ली और छोटे रुट बरेली से मां पूर्णागिरि दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ-साथ यात्रियों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन खराब बसों का संचालन हरिद्वार, दिल्ली, बरेली सहित आदि जगहों के रूटों के लिए किया जाता था। मजबूरन यात्री अधिक किराया देकर गंतव्य को रवाना हो रहे हैं। तकनीकी खराबी से कुछ बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है। इंजन को सुधारने में काफी समय लगता है। मुख्यालय से इन बसों के लिए अन्य पार्ट्स भी मंगाए गए हैं। नई बसों के लिए भी मांग की गई है। – पवन मेहरा, आरएम, टनकपुर।