चमोली : नारायणबगड़ के पालच्छुनी गांव में रिश्तेदारों से मिलने आए मोहन लाल की तबीयत सोमवार को अचानक बिगड़ गई। उन्हें उल्टी-दस्त और खून निकलने की शिकायत हुई। परिजनों ने तुरंत एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को सूचना दी। राहत दलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 108 एंबुलेंस सेवा को बुलाया और मौके पर डॉक्टरों की टीम मंगवाई। जवानों ने सतर्कता से मरीज को एंबुलेंस तक पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली रेफर कर दिया गया। समय पर सहायता मिलने से बड़ी अनहोनी टल गई। (एजेंसी)