सिडकुल व औद्योगिक क्षेत्र में जल्द होगा मरम्मत कार्य
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में चार औद्योगिक क्षेत्र है। इन क्षेत्रों में बनी सड़क, नालियों की पिछले कई वर्षों से मरम्मत न होने के कारण दयनीय हालत बनी हुई है। सिडकुल प्रबन्धन की ओर से अब नाली, सड़क, बिजली, पानी की मरम्मत कराई जायेगी, इसके लिए वर्क ऑर्डर भी जारी हो चुके है। दिसम्बर माह से मरम्मत कार्य शुरू होने की संभवना है। सिडकुल व औद्योगिक क्षेत्र में मरम्मत कार्य होने से वहां काम करने वाले कर्मचारियों को जहां परेशानी से निजात मिलेगी वहीं दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा।
नगर निगम कोटद्वार क्षेत्र में चार औद्योगिक क्षेत्र स्थापित हैं, जिसमें सिताबपुर औद्योगिक क्षेत्र, बलभद्रपुर औद्योगिक क्षेत्र, जसोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र और सिडकुल सिगड्ड़ी औद्योगिक क्षेत्र शामिल है। चारों औद्योगिक क्षेत्रों की सड़कें, नालियां, बिजली के पोल, पानी की लाइन जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। कई वर्षों से इन औद्योगिक क्षेत्रों की बिजली, पानी, सड़क, नालियों की मरम्मत का कार्य नहीं हुआ था, लेकिन अब सिडकुल प्रबंधन के संज्ञान के बाद जल्द ही मरम्मत कार्य शुरू हो जायेगा। क्षेत्रीय प्रबंधक मृत्युंजय सिंह ने बताया कि सिडकुल क्षेत्र में मरम्मत का जो कार्य दिया जाता तो वह पहले स्थाई सरकारी एजेंसी को दिया जाता था, वह उसके बाद किसी और से कांट्रैक्ट से काम करवाती थी। इस कारण कार्य में काफी समय लग जाता था। इस बार सिडकुल प्रबंधक ने निर्णय लिया है कि टेंडर सेंट्रलाइज किया जाए। सेंट्रलाइज टेंडर कर डायरेक्ट इंपैनल कार्य करने वाले एजेंसी से किया गया। उन्होंने बताया कि इंपैनल हो चुका है और वर्क ऑर्डर भी कर दिया गया है। वर्क ऑर्डर के बाद जो सिडकुल की फीस होती है वह जमा करनी होती है। फीस जमा करने के बाद कुछ दिनों में यह कार्य शुरू कर देंगे, इस कार्य में सड़क, नाली, बिजली, पानी और जो सिडकुल क्षेत्र की साफ-सफाई का कार्य है वह पूरा किया जाएगा।