शिक्षक व एनएसएस स्वयं सेवी सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। इंटर कॉलज परसुण्डाखाल की एनएसएस इकाई के तत्वावधान में प्लास्टिक मुक्त मिशन हरित ग्राम अभियान चलाकर मकरैंण मेला स्थल की साफ-सफाई कर प्लास्टिक एवं अन्य कचरा एकत्रित कर उसका निस्तारण किया गया। मकरैंण मेला समिति पैडुलस्यूं द्वारा इंटर कॉलेज परसुण्डाखाल के शिक्षकों व एनएसएस स्वयं सेवियों को सम्मानित किया गया।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुरजी नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि मकरैंण मेला समिति पैडुलस्यूं द्वारा हर वर्ष इंटर कॉलेज परसुण्डाखाल के खेल मैदान में मेला आयोजित किया जाता है। मेले में क्षेत्र के हजारों लोग पहुंचते है। इस वर्ष कोविड-19 के सुरक्षा मानको का पालन करते हुए सीमित संख्या में स्थानीय लोगों ने मेले में पहुंचे। मेले में रस्साकसी, बॉलीबाल और सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में महिला मंगल दलो, युवक मंगल दलों के साथ ही इंटर कॉलेज परसुण्डाखाल के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम अधिकारी सुरजी नेगी के मार्गदर्शन में स्वयं सेवियों ने सफाई अभियान चलाकार विद्यालय के खेल मैदान की सफाई की। मेले के सफल आयोजन में उत्कृष्ट योगदान के लिए विद्यालय के शिक्षक डॉ. मदनमोहन नौड़ियाल, गौरव नेगी सहित स्वयं स्वयं सेवी ममता, गीताजंलि, करिश्मा, मीनाक्षी, सुजल, कस्तूरी, कुसुम, नीतू, अजंलि, गौरी, प्रिया, दीक्षा को मकरैंण मेला समिति के अध्यक्ष कुलदीप रावत, उपाध्यक्ष संजय कठैत, विकास चौहान, सचिव प्रशान्त रावत ने स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।