उत्तराखंड

साप्ताहिक समाचार पत्र सृष्टि वक्ता का रजत जयंती समारोह आयोजित

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। हरिद्वार के सर्वाधिक लोकप्रिय साप्ताहिक समाचार पत्र सृष्टि वक्ता का रजत जयंती समारोह प्रेस क्लब सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर बदलते दौर में साप्ताहिक समाचाार पत्रों की भूमिका विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी का मुख्य अतिथी पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरिद्वार सांसद डा़रमेश पोखरियाल निशंक, महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती महाराज, विशिष्ट अतिथी मेयर अनिता शर्मा, साप्ताहिक सृष्टि वक्ता के संपादक विक्रम छाछर, प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रवण झा, महामंत्री अश्विनी अरोड़ा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार रजनीकांत शुक्ला एवं शिवांग अग्रवाल ने किया। विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथी पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरिद्वार सांसद डा़रमेश पोखरियाल निशंक ने समस्याओं के समाधान में साप्ताहिक समाचार पत्रों के अनुकरणीय योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि इंटरनेट के इस युग में साप्ताहिक समाचार पत्र अपनी प्रासंगिकता बनाए हुए हैं। भौगोलिक कठिनाईयों के बावजूद प्रदेश की जनता की समस्याओं का विश्लेषण करते हुए रचनात्मक समाधान प्रस्तुत करने में साप्ताहिक समाचार पत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सृष्टि वक्ता के संपादक विक्रम छाछर अपनी कर्मठता, जीवटता का प्रमाण पच्चीस वर्षो से देते चले आ रहे हैं। जीवन की अनेकों कठिनाईयों का सामना करते हुए उन्होंने अपने समाचार पत्र के माध्यम से समाज का निरंतर मार्गदर्शन किया है। उन्होंने निषक्षता से राजनैतिक एवं सामाजिक गतिविधियों को समाज के समक्ष प्रस्तुत करने की विक्रम छाछर की शैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में जो घटित हो रहा है। उसका संपादन बेहतर तरीके से किया जाए। समाचार का विश्लेषण करने के साथ तथ्यों को प्रमाणित भी किया जाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरांनद सरस्वती महाराज ने कहा कि समाचार पत्र समाज का आईना हैं। पत्रकार कठिनाईयों का सामना कर समाचारों का संकलन कर समाज के समक्ष रखते हैं। सृष्टि वक्ता के संपादक विक्रम छाछर जिस निष्पक्षता व निर्भीकता से समाचार प्रस्तुत करते हैं। उसने युवा पत्रकारों को प्रेरणा लेनी चाहिए। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि समाचार पत्र सरकार की नीतियों व जनकांक्षाओं को प्रस्तुत करने का सशक्त माध्यम हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने अतिथीयों एवं सृष्टि के संपादक विक्रम छाछर का स्वागत करते हुए कहा कि सृष्टि वक्ता जनता की बेबाक आवाज है। समाचार पत्र शोषितों एवं पीडितों को न्याय दिलाने का साशक्त माध्यम हैं। विक्रम छाछर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले वर्षो में सृष्टि वक्ता को जनप्रतिनिधियों व आम जनता अपार स्नेह मिला है। सभी के आशीर्वाद से सृष्टि वक्ता आज इस मुकाम तक पहुंचा है। उन्होंने कहा कि जनता की आवाज को शासन प्रशासन तक पहुंचाने का उनका अभियान लगातार जारी रहेगा। सभी अतिथीयों को गंगाजली व शल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश जमदग्नि, पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल, वरिष्ठ पत्रकार एसएस जायसवाल, विजेंद्र हर्ष ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर डा़हिमांश द्विवेदी, मेहताब आलम, नीरज छाछर, नौशाद खान, अमरीश कुमार, तनवीर अली, राहुल वर्मा, ठाकुर शैलेंद्र सिंह, गोपालष्ण बड़ोला, रतनमणी डोभाल, गोपाल नारसन, सुनील पाल, अमित शर्मा, प्रशांत शर्मा, रोहित सिखौला, नरेश दीवान शैली, डालचन्द्र छाछर, भंवर सिंह, राजेंद्र श्रमिक, पूनम बाल्मिीकि, सुशील कुमार, सुनील राजौर, राजेश छाछर, लक्ष्मीचंद, विकास छाछर सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!