कफ्र्यू की घोषणा के बाद सोमवार को सुबह से ही बाजार में उमड़ी भीड़
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जिला प्रशासन ने रविवार देर सांय कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में सोमवार सांय सात बजे से 3 मई सुबह 5 बजे तक कफ्र्यू एवं धारा 144 लागू करने का आदेश जारी किया। जिलाधिकारी के आदेश के बाद सोमवार को बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग अपनी जरूरत का सामान खरीदने के लिए निकल पड़े है। सब्जी, दूध और किराना की दुकान पर लंबी लाइनें लगी हुई है। जरूरी सामान की खरीदारी के लिए शाम तक बाजार में भीड़ उमड़ी रही। जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार मंगलवार से कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में आवश्यक सामान की दुकानें खुली रहेगी।
सोमवार को बाजार में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। राशन, सब्जी की दुकानों पर सबसे अधिक भीड़ रही। इस दौरान न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हुआ और न ही कोई रोक टोक नजर आई। बाजारों में आम दिनों के मुकाबले सोमवार को ज्यादा भीड़ रही। कई लोगों को यह भी आशंका थी कि कफ्र्यू 3 मई के बाद भी बढ़ सकता है। ऐसे में लोग रोशन से लेकर अन्य जरूरत का सामान भी स्टॉक करते नजर आए। बाजार में खरीददारी करने आए संदीप नाम के व्यक्ति ने बताया कि जैसे ही सोमवार को कफ्र्यू लगने का पता चला तो वह तुरंत बाजार आ गए। घर में जरूरत का काफी सामान खत्म हो गया है। करीब तीन से चार दिन का सामान खरीद लिया है। नगर निगम कोटद्वार के नगर आयुक्त पीएल शाह ने बताया कि गोखले में सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए दुकानों के आगे गोले बनाये जायेगें। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह नगर निगम, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को बाजार का निरीक्षण करने के लिए भेजा गया था। टीम ने लोगों को मास्क पहनने व सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए जागरूक भी किया। नगर आयुक्त ने बताया कि मास्क न पहनने वालों और सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।