रामलीला में सीता हरण का हुआ मंचन
डाडामंडी में आयोजित रामलीला का सातवां दिन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: दुगड्डा ब्लाक के झटरी ग्राम सभा अंतर्गत डाडामंडी में आयोजित रामलीला में सातवें दिवस की लीला में सीता हरण तक की लीला का मंचन किया गया।
लीला के अंतर्गत सूर्पनखां का पंचवटी में प्रवेश, राम लक्ष्मण को विवाह के लिए उकसाना, न मानने पर सीता पर आक्रमण तत्पश्चात लक्ष्मण द्वारा राम के इशारे पर सूर्पनखां के नाक कान काटना, सूर्पनखां का खर दूषण के पास पहुंचना, खर-दूषण का राम लक्ष्मण के साथ युद्ध में मारा जाना, तत्पश्चात रावण दरबार में सूर्पनखां का पहुंचना, रावण द्वारा मामा मारीच की मदद से स्वर्ण मृग द्वारा सीता को ललचाना, राम द्वारा स्वर्ण मृग रूपी मारीच वध,रावण द्वारा सीता हरण व जटायु मरण तक की लीला का मंचन किया गया। पात्रों ने अपने सजीव अभिनय से लोगों को लीला में बांधे रखा। रामलीला प्रारंभ होने से पूर्व महिलाओं की सामाजिक कार्यों में सहभागिता व स्व संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई थड़िया चौंफला प्रतियोगिता के अंतर्गत झटरी की महिलाओं ने प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर रामलीला कमेटी अध्यक्ष खुशीराम बलोदी, उपाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी, कोषाध्यक्ष हरेंद्र रावत, मंच संचालक हनुमान रावत और राकेश देवरानी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।