सिविल सर्विस एवं प्रतियोगी परीक्षा में सफलता टिप्स बताए
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रतियोगिती परीक्षाओं की तैयारी कैसे करे विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को परीक्षाओं में सफलता के टिप्स बताए।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को सिविल सर्विस एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अनेक सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एकाग्रता, समयबद्धता, सोशल मीडिया से दूरी, दृढ़ संकल्प, दृढ़ इच्छाशक्ति की आवश्यकता है। परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से पहले छात्रों को अपनी तैयारी का पूरा ध्यान रखना चाहिए। सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा बड़े पैमाने पर आयोजित की जाती है। इस तरह की महत्वपूर्ण परीक्षा के दौरान कई विचार मन में आने लगते हैं। ऐसे में आपको किसी भी तरह से तनाव में नहीं रहना चाहिए। इस मौके पर कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अमित कुमार जायसवाल, प्राचार्या प्रो. जानकी पंवार, अर्जुन सिंह राणा उपायुक्त स्टेट जीएसटी कोटद्वार, केके पांडेय असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट जीएसटी, कैरियर काउंसिलिंग सैल के सदस्य डॉ. प्रवीण जोशी, डॉ. स्वाति नेगी, डॉ. हितेंद्र कुमार उपस्थित रहे।