जिले से छह दरोगा रिलीव, कई चौकी इंचार्ज बदले

Spread the love

 

देहरादून। पिछले साल ट्रांसफर के बाद जिले में रुके छह दरोगाओं को डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने संबंधित जिले के लिए रिलीव कर दिया है। इनमें कई चौकी इंचार्ज थे। एक एसओ समेत करीब चार दरोगाओं पर खास इनायत बरती गई है। पिछले साल इनका भी ट्रांसफर हुआ था। इन्हें अब तक रेंज से रिलीव करने आर्डर नहीं हुए हैं। जिले से रिलीव हुए दरोगाओं में अनिता नेगी, नरेंद्र पुरी, किशन चंद्र देवरानी, रतन सिंह बिष्ट, कविता नाथ और पंकज कुमार शामिल हैं। इनका ट्रांसफर होते ही कुछ चौकियां खाली हुई। इसलिए डीआईजी ने बीस दरोगाओं-अपर उप निरीक्षक का तैनाती स्थल बदला। दरोगा कुलदीप शाह को पुलिस लाइन से पटेलनगर थाने भेजा गया है। अमन चड्ढा को पुलिस लाइन से एसएसआई प्रेमनगर बनाया गया है। ष्ण कुमार को शहर कोतवाली से विकासनगर थाने भेजा है। हाथी बड़कला चौकी इंचार्ज कमलेश प्रसाद गौड़ को हर्रावाला चौकी इंचार्ज बनाया है। पुलिस लाइन में तैनात नीरज त्यागी को लक्ष्मण चौक चौकी इंचार्ज बनाया है। लक्ष्मण चौक चौकी इंचार्ज रहे कविंद्र राणा कोाषिकेश की आईडीपीएल चौकी का इंचार्ज बनाया है। एसएसआई प्रेमनगर प्रवीण पुंडीर को लक्खीबाग चौकी इंचार्ज बनाया है। बालावाला चौकी इंचार्ज राकेश पुंडीर को वसंत विहार थाने भेजा गया है। वसंत विहार थाने में तैनात दरोगा सुनील नेगी को बालावाला चौकी इंचार्ज बनाया है। सहसपुर थाने से सनोज कुमार को बाजार चौकी पटेलनगर का इंचार्ज बनाया गया है। बाजार चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश को हाथीबड़कला चौकी इंचार्ज बनाया है। मुकेश नेगी को सेलाकुई थाने से डोईवाला कोतवाली भेजा है। अमित कुमार को पुलिस लाइन से सहसपुर थाने भेजा है। जगदंबा प्रसाद कोाषिकेश कोतवाली से शहर कोतवाली भेजा है। बुद्घि सिंह पंवार को लाइन से रायपुर थाने भेजा है। अपर उप निरीक्षक कांता प्रसाद डंडरियाल को लाइन से प्रेमनगर थाने भेजा है। अपर उप निरीक्षक सर्वेश कुमार को लाइन से राजपुर थाने भेजा है। अपर उन निरीक्षक ललित प्रसाद जोशी को वसंत विहार थाने से सम्मन सेल भेजा गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *