लंबी कूद में सिया, अमन ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : खेल महाकुंभ के तहत युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के तत्वावधान में पौड़ी ब्लॉक के राइंका क्यार्क में खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हो गया है। जिसमें अंडर-14 और अंडर-17 आयु वर्ग में बालक-बालिकाओं की कबड्डी, खो-खो, बॉलीबाल और एथेलेटिक्स प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही है। पहले दिन अंडर-17 बालिका वर्ग की फर्राटा दौड़ में साक्षी नेगी ने पहला, सोनाक्षी ने दूसरा और भूमिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में सिया पहले, पलक दूसरे, जबकि सुष्टि तीसरे स्थान पर रही। अंडर-14 बालक वर्ग में अमन रावत ने पहला, अंकुशदीप ने दूसरा और हिमांशु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व प्रतियोगिताओं की शुरूआत बतौर मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी हनुमंत सिंह रावत, पूर्व सैनिक सते सिंह बिट आदि ने की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अजय पंवार, जिला खेल समन्वयक योगंबर सिंह, पीटीए अध्यक्ष मंगत सिंह गुसाईं, संरक्षक भरत सिंह रावत, प्रधान क्यार्क कुसुम देवी, बीडीसी राकेश डोभाल, एसएमसी अध्यक्ष पूनम रावत, शिक्षक जयदीप रावत, एसएस नेगी आदि मौजूद रहे।