बहुउद्देशीय शिविर 21 को, तैयारी शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : आगामी 21 अक्टूबर को खिर्सू में लगने वाले बहुउद्देशीय शिविर की तैयारियां जोरों पर चल रही है। सविल जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अकरम अली ने बताया कि राज्य विधिक सेवा पौड़ी के तत्वावधान में 21 अक्तूबर को खिर्सू में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन होगा। जिसमें नालसा जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिलेगा। शिविर में विभाग भी अपने स्टॉल लगाते हुए योजनाओं की जानकारी देंगे। राजकीय इंटर कॉलेज खिर्सू में लगने वाले इस बहुउद्देशीय शिविर के सफल आयोजन के लिए जिले के सभी विभागों का सहयोग लिया जा रहा है। इस शिविर में योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने, विभागीय विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के फार्म भरवाएं जाएंगे। साथ ही आम लोगों की समस्याओं का भी निस्तारण किया जाएगा।