भजनपुर में कौशल विकास प्रशिक्षण संपन्न
चम्पावत। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत ग्राम भजनपुर में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 35 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सिलाई, बुनाई, ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक नीतू कोहली ने बताया कि महिलाओं को निरूशुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया गया है। महिलाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराना भी प्रशिक्षण का मकसद है। जी एंड जी स्किल्स डिवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड से विमला बिष्ट, सलोनी, सुनीता थापा, सविता बिष्ट, माया सक्सेना सहित 35 महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य रुचि धस्माना, कविता थापा आदि प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहयोग किया।