स्मैक तस्करी के आरोप में लोडर सवार तीन गिरफ्तार
विकासनगर। डाकपत्थर पुलिस ने स्मैक तकरी के आरोप में लोडर सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 8.25 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। लोडर को पुलिस ने सीज कर दिया है।
सोमवार देर रात को डाकपत्थर पुलिस की टीम बाड़वाला में वाहनों की तलाशी ले रही थी। इस दौरान एक लोडर में सवार तीन लोगों की तलाशी लेने पर आरोपियों से पुलिस ने स्मैक बरामद की। पुलिस ने तीनों आरोपियों प्रदीप कुमार पुत्र खिल्लू निवासी बाड़वाला विकासनगर, मनोज कुमार पुत्र डल्ला राम निवासी हडोवाला विकासनगर और राकेश चौहान पुत्र मातबर सिंह चौहान निवासी दुणवा मलेथा थाना चकराता देहरादून को गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी डाकपत्थर कुंदनराम ने बताया कि तीनों आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम में कांस्टेबल आशीश राठी, संदीप, पूरन और कैलाश शामिल रहे।