छोटे-छोटे कदम लाएंगे बड़े बदलाव : बडोनी

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पृथ्वी दिवस के अवसर पर पौड़ी परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता परिसर निदेशक प्रो. पीपी बडोनी ने पृथ्वी दिवस की थीम प्लेनेट वर्सिज प्लास्टिक के विषय में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी। कहा कि हमें अपनी आवश्यकताओं को सीमित करना चाहिए, तभी हम पृथ्वी को बचा सकते हैं। कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए उठाए गए छोटे-छोटे कदम भी बड़े बदलाव ला सकते हैं। कार्यशाला में सभी छात्रों से पर्यावरण संरक्षण के लिए अपना योगदान देने का आह्वान किया गया।
सोमवार को पौड़ी परिसर में आयोजित में वाणिज्य विभाग के प्रो. अनूप पांडे ने कहा कि प्लास्टिक के कारण कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां हो रही हैं। हमें प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करना चाहिए। द्वितीय सत्र में सेल्फ एंड सोशल डेवलपमेंट (एसएसडी) दो क्रेडिट कोर्स के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जंतु विज्ञान के प्रो. अनूप डोबरियाल ने छात्र-छात्राओं को इस कोर्स की संरचना, क्रियान्वयन, छात्र-छात्राओं की प्रतिभागिता के विषय में जानकारी दी। कहा कि यह कोर्स सबसे पहले हमारे विश्वविद्यालय से शुरू किया जा रहा है और इस कोर्स को किसी एक सेमेस्टर में हर विद्यार्थी के द्वारा पूरा करने पर ही डिग्री मिल सकेगी। समाजशास्त्र की डा. किरन बाला ने कहा कि सेल्फ एंड सोशल डेवलपमेंट कोर्स छात्र-छात्राओं के समग्र व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस मौके पर डा. गौतम कुमार, कुसुम डोबरियाल, डा. नवीन चंद्र, डा. अमन कुमार, डा. विपुल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *