Uncategorized

एसएमजेएन कालेज में नवनिर्मित भवन का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। एस.एम.जे.एन. कॉलेज में स्मार्ट क्लास हेतु नवनिर्मित भवन एच-ब्लॉक का प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि महाराज की अध्यक्षता में लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती वन्दना व द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि महाराज, निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज, कॉलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त लखन गिरि महाराज, निंरजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज, आनन्द पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरि महाराज, कालेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा, डा.सरस्वती पाठक व डा.संजय कुमार माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया व उनके जन्मदिवस के अवसर पर तिलक व मंत्रोच्चारण के साथ उनकी दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कॉलेज परिसर में एच-ब्लॉक भवन का लोकार्पण तो मात्र शुरूआत है। निरजंनी अखाड़ा श्री पंचायती द्वारा ऐसे महत्वपूर्ण कार्य किये गये हैं जिसका लाभ आम-जन मानस के हित में है। उन्होंने कहा कि एस.एम.जे.एन. कॉलेज जनपद का प्राचीनतम महाविद्यालय है, जहाँ से शिक्षा प्राप्त कर अनेक छात्र-छात्राओं ने देश ही नहीं अपितु विदेश में भी कॉलेज सहित जनपद को भी गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के एवं कॉलेज प्रबन्ध समिति के सचिव श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज के सहयोग से कॉलेज निरन्तर उत्कृष्ट उंचाईयों को प्राप्त करने में सफल रहा है। मुख्यमंत्री ने अपील की कि तीर्थनगरी हरिद्वार में कुम्भ के पावन अवसर पर स्नान करनें जरूर आयें, परन्तु भारत सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की गाईडलाईन का अवश्य पालन करें। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की संत समाज के प्रति बहुत आस्था है। मुख्यमंत्री ने शाही पेशवाई पर हैलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा करवाकर एवं शाही स्नान में सम्मिलित होकर आदर्श प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी सदैव सामाजिक कार्यों में अग्रसर रहता है। आनन्द पीठाीधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी बालकानन्द गिरी महाराज ने भी मुख्यमंत्री को जन्म दिन की बधाई देते हुए उनकी दीघार्यु की कामना की। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि महाराज ने कहा कि एस.एम.जे.एन. कॉलेज को निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर करने में कॉलेज प्रबन्ध समिति के सचिव एवं मां मंशा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी महाराज का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा उनके जन्मदिवस के अवसर पर उनके द्वारा किया गया शिक्षा के क्षेत्र में नवनिर्मित लोकार्पण बहुत अच्छा संकेत है। कार्यक्रम का संचालन डा.संजय कुमार माहेश्वरी ने किया। इस अवसर पर श्रीमहन्त नरेश गिरि, श्रीमहन्त राधे गिरि, श्रीमहंत दिनेश गिरी, श्रीमहंत रामरतन गिरी, महंत केशवपुरी, महंत हरगोविन्द पुरी, कुम्भ मेला अधिकारी दीपक रावत, जिलाधिकारी सी. रविशंकर, कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल, अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह, मेला एसएसपी जनमेजय खण्डूरी, पूर्व मेयर मनोज गर्ग के अलावा डा.मनमोहन गुप्ता, डा.तेजवीर सिंह तोमर, डा.जगदीश चन्द्र आर्य, डा.नलिनी जैन, डा.सुषमा नयाल, डा.मनोज कुमार सोही, डा.शिवकुमार चौहान, डा.निविन्धया शर्मा, डा.मोना शर्मा, डा.लता शर्मा, डा.कुसुम नेगी, मेहुल सिंह, वैभव बत्रा, दिव्यांश शर्मा, डा.रजनी सिंघल, डा.आशा शर्मा, डा.सुगन्धा वर्मा, डा.अमिता श्रीवास्तव, रिंकल गोयल, रिचा मिनोचा, डा.पूर्णिमा सुन्दरियाल आदि शिक्षक व कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!