चमोली : राजकीय बालिका इंटर कालेज नारायणबगड़ की हाईस्कूल की छात्रा स्नेहा ने उत्तराखंड मेरिट सूची में 24वां स्थान प्राप्त किया है। स्नेहा की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकों और अभिभावकों ने खुशी व्यक्ति की है। राजकीय बालिका इंटर कालेज नारायणबगड़ और ग्राम लेगूना नारायणबगड़ निवासी स्नेहा ने कुल 500 में से 475 अंक (84.80 फीसदी) प्राप्त कर उत्तराखंड बोर्ड की मेरिट लिस्ट में 24वां स्थान हासिल किया। स्नेहा के पिता पशुपालन विभाग में कार्यरत हैं और माता आंगनवाड़ी में कार्यकत्री हैं। स्नेहा ने इस सबका श्रेय अपनी माता और गुरुजनों को दिया है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कुशवर सिंह भंडारी, मिथलेश सती, महिपाल नेगी, अजय नेगी ने खुशी जाहिर कर उज्जवल भविष्य की कामना की। (एजेंसी)