केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ हटाने का काम लगातार जारी
रुद्रप्रयाग : आगामी केदारनाथ की यात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां लगातार जारी है। जबकि लोनिवि डीडीएमए द्वारा पैदल मार्ग से निरंतर बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है। मजदूरों की टीम बर्फ हटाते हुए लिंचौली से 2 किलोमीटर आगे पहुंच गई है। केदारनाथ पैदल मार्ग में लिंचौली से केदारनाथ तक काफी बर्फ जमी है। ऐसे में गौरीकुंड से केदारनाथ तक पैदल आवाजाही सुचारु करने के लिए लिंचौली से केदारनाथ के बीच बर्फ हटाई जा रही है ताकि यहां आवाजाही शुरू की जा सके। (एजेंसी)