केदारनाथ सहित ऊंचे हिमालयी क्षेत्रों में फिर बर्फबारी
रुद्रप्रयाग : केदारनाथ धाम सहित हिमालय के ऊंचे स्थानों पर शनिवार को भी बर्फबारी हुई। फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में यह दूसरी अच्छी बर्फबारी है। इधर, निचले स्थानों पर भी दोपहर 12 बजे बाद मौसम बदल गया और आसमान में बादल छा गए। जबकि देर शाम बारिश हुई। पहाड़ी क्षेत्रों में काफी अंतराल के बाद बारिश और बर्फबारी हो रही है। शनिवार को सुबह भले ही आसमान पूरी तरह खुला रहा और अच्छी धूप भी खिली किंतु 12 बजे बाद मुख्यालय सहित जनपद के सभी कस्बों में आसमान में बादल छा गए जबकि शाम होते ही बारिश भी होने लगी। केदारनाथ धाम सहित मद्महेश्वर, तुंगनाथ, चन्द्रशिला आदि क्षेत्रों में हल्की धूप निकली किंतु शाम होते ही यहां बर्फबारी शुरू हो गई। केदारनाथ में 3 फीट से अधिक बर्फ जमा हो गई है। केदारनाथ में बर्फबारी के चलते मौसम काफी ठंडा हो गया है। निचले इलाकों में भी शीतलहर चल रही है। इधर, बारिश बर्फबारी से किसान, पर्यावरण प्रेमी खुश हैं। वे बारिश और बर्फबारी प्रकृति के साथ ही कृषि के लिए भी बेहतर बता रहे हैं। (एजेंसी)