बर्फबारी से केदारनाथ में ठंड बढ़ी
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में रविवार को मौसम ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी। दोपहर बाद यहां बर्फबारी हुई और हल्की बारिश होती रही जिससे यहां ठंड बढ़ गई है। हालांकि बीते कई दिनों से दोपहर बाद केदारनाथ धाम में हल्की बारिश होती रही है। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने बाद से लगातार मौसम यात्रियों के लिए परेशानी पैदा कर रहा है। रविवार को सुबह से ही मौसम खराब हो रहा था। 12 बजे बाद हल्की बारिश हो गई जबकि दोपहर यहां बर्फबारी हुई। हालांकि मई महीना होने के कारण मंदिर परिसर में बर्फ जमा नहीं हो सकी किंतु पहाड़ियों के साथ ही बर्फबारी मंदिर परिसर तक हुई। बर्फबारी के कारण केदारनाथ में लगातार ठंड बढ़ रही है। प्रशासन, मंदिर समिति द्वारा तीन स्थानों पर अलाव जलाए गए हैं ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो।