बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किल
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में इस बार मौसम तीर्थयात्रियों के साथ ही प्रशासन, पुलिस और स्थानीय लोगों की कड़ी परीक्षा ले रहा है। कपाट खुलने से अब तक यहां लगातार बर्फबारी हो रही है। ऐसा कोई भी दिन नहीं है जब यहां बर्फबारी न हो रही हो। बुधवार को भी दिनभर बर्फबारी से केदारनाथ धाम में हर किसी की मुश्किलें बढ़ती रहीं। केदारनाथ मंदिर परिसर के पीछे की तरफ से बेस कैंप तक जहां लोगों की आवाजाही नहीं हो रही है वहां बर्फ 3 इंच तक जम गई है जबकि आवाजाही वाले क्षेत्रों में बर्फ गिरते ही पिघल भी रही है। भैरवनाथ और गरुड़चट्टी की पहाड़ी के साथ ही मेरू-सुमेरू पर्वत बर्फ की सफेद चादर ओढ़ चुके हैं। केदारनाथ में बर्फबारी के कारण ठंड भी बढ़ गई है। यात्री बर्फ के बीच ठिठुर रहे हैं। तापमान भी अधिकांश बार शून्य रह रहा है जबकि बुधवार को केदारनाथ में तापमान माइनस 2 तक पहुंचा। ऐसे में धाम में ठंड से हर किसी की मुश्किलें बढ़ गई है। मंदिर में बर्फबारी के चलते तीर्थयात्रियों को जल्दी जल्दी दर्शन कराए गए। केदारनाथ धाम में प्रशासन, पुलिस, बीकेटीसी और तीर्थपुरोहित तीर्थयात्रियों की लगातार मदद कर रहे हैं।