गंगोत्री-यमुनोत्री में फिर से बर्फबारी शुरू
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है। ऊंचाई वाले इलाकों में फिर से बारिश के साथ ही बर्फबारी हुई है। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम सहित अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में दोपहर बाद हल्की बर्फबारी शुरू हो गई। जबकि निचले इलाकों में बूंदाबांदी से ठंड बढ़ गई है। जिले में पिछले गत एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने के बाद सोमवार सुबह एक बार फिर से मौसम में बदलाव आया है। रविवार को मौसम पूरी तरह साफ रहने के बाद सोमवार को फिर से बारिश का मौसम बना। सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे। दोपहर बाद ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान गिरने पर हल्की बर्फबारी भी शुरू हो गई। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में फिर से हल्की बर्फबारी का नजारा देखने को मिला। हालांकि, हर्षिल, मुखबा, धराली, चौरंगीखाल क्षेत्र सहित मोरी के सांकरी, केदारकांठा आदि ऊंचाई वाले स्थानों देर रात तक बर्फ गिरने की संभावना बनी है। जिला मुख्यालय सहित आसपास क्षेत्रों में दोपहर से हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे ठंड का असर बढ़ा है। ठंड से बचने को लोग अलाव का सहारा लेते दिखे।