..तो अतिक्रमण से मुक्त होगी 62 बीघा भूमि
नगर निगम ने शुरू किया चिह्रिकरण का कार्य
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत लकड़ीपड़ाव में 62 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। नगर निगम टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण को चिह्रित किया। साथ ही भूमि पर रह रहे लोगों को स्वयं ही अपना अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी है।
खाम-भाबर के जमाने में मोहल्ला लकड़ी पड़ाव में एक व्यक्ति को करीब 62 बीघा भूमि लीज पर दी गई। बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति ने पट्टे की शर्तों का उल्लंघन करते हुए बिना अनुमति यह भूमि विभिन्न व्यक्तियों को विक्रय कर दी। मामला शासन में पहुंचा तो लीज निरस्त हो गई, जिस पर पट्टेदार ने न्यायालय की शरण ली। विभिन्न न्यायालयों में मामला तत्कालीन नगर पालिका के पक्ष में रहा, लेकिन पालिका भूमि खाली कराने में नाकामयाब रहा। एक ओर न्यायालय में जिरह चलती रही, दूसरी ओर भूमि पर निर्माण कार्य जारी रहे। नगर निगम बना तो भी इस भूमि की सुध नहीं ली गई। ऐसे में अब कई वर्ष बाद अतिक्रमण को लेकर नगर निगम की नींद खुल गई है। नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने बुधवार को मौके पर पहुंचकर भूमि का निरीक्षण किया। साथ ही भूमि पर रह रहे लोगों को स्वयं ही अपना अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी। कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।