सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो की जांच हो
रुद्रप्रयाग। सोशल मीडिया पर कुछ दिन से एक ऑडियो वायरल होने का मामला सामने आया है। यह ऑडियो नगर पालिका के एक सभासद का बताया जा रहा है। जिसमें वह रुद्रप्रयाग नगर में सरकारी भूमि पर कब्जा कराने के लिए एक व्यापारी से रुपयों के लेनदेन की बात कर रहे हैं। ऑडियो में सभासद द्वारा नपा के ईओ से लेकर पुलिस कोतवाल का नाम लिया जा रहा है, जिससे चर्चाओं का बाजार गर्म है। इधर, पूर्व सभासद ने नगर पालिका अध्यक्ष से जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। केंद्र सरकार के ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत निर्माणाधीन ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के बाद रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार में सरकारी भूमि पर कब्जे को लेकर इन दिनों एक ऑडियो खूब वायरल हो रहा है। ऑडियो में नपा के एक सभासद जो भाजपा से जुड़े बताए जा रहे है, द्वारा नगर के व्यापारी को अतिक्रमण न तोड़ने व भूमि पर कब्जे के लिए रुपयों की मांग की जा रही है। ऑडियो में सभासद द्वारा व्यापारी से पैसे की लेने की बात कही जा रही है। इधर, नगर पालिका के पूर्व सभासद दीपांशु भट्ट ने नपा अध्यक्ष को भेजे पत्र में ऑडियो प्रकरण की जांच की मांग की है। उनका कहना है कि ऑडियो में व्यक्ति द्वारा ईओ, जेई, सुपरवाइजर व सफाई कर्मचारी तक के नाम लिए जा रहे हैं, जिससे निकाय की बदनामी हो रही है। इधर, नगर पालिकाध्यक्ष गीता झिक्वांण ने बताया कि ऑडियो प्रकरण उनके संज्ञान में है। ऑडियो में जिस तरह से ईओ व अन्य अधिकारी-कर्मचारियों पर आरोप लगाए जा रहे हैं, उसकी उच्च स्तरीय जांच की जाएगी और संवैधानिक नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।