एसओजी और एडीटीएफ ने पकड़ी 50 लाख की स्मैक
रुद्रपुर। मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसटीएफ-एडीटीएफ की टीम को उस वक्त बड़ी सफलता मिली, जब टीम ने बरेली सीमा से सटे पुलभट्टा के समीप दबिश देकर 50 लाख रुपये कीमत की स्मैक बरामद कर ली। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 205 ग्राम स्मैक भी बरामद की। बताया जा रहा है पकड़े गए सभी आरोपी लंबे समय से स्मैक कारोबार का काला धंधा चलाते थे और नेटवर्क के माध्यम से ऊधमसिंहनगर सहित प्रदेश में स्मैक की सप्लाई करते थे। बुधवार को एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने लंबे समय में जिलेभर में नशे के खिलाफ एक अभियान छेड़ रखा है। इसके चलते प्रतिदिन नशे के कारोबारियों की धरपकड़ की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट को खबर मिली बरेली सीमा के नजदीक कुछ स्मैक तस्कर स्मैक की बड़ी खेप का सौदा करने की फिराक में हैं। इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए एसपी सिटी ममता बोहरा, एसपी क्राइम मिथिलेश, सीओ सदर अमित कुमार के मार्ग दर्शन में एसओजी-एडीटीएफ की टीम ने बरेली सीमा के समीप थाना पुलभट्टा के पास स्थित नवाबगंज के एक घर में दबिश दी। पुलिस को देखकर तस्कर भागने लगे, लेकिन पलक झपकते ही पुलिस की घेराबंदी में फंस गए। इस पर पुलिस नवाबगंज बरेली निवासी फिरासत हुसैन के पास से 160 ग्राम और हाफिजगंज निवासी राजेश कुमार गंगवार के पास से 45 ग्राम स्मैक की पुड़ियां बरामद की। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रुद्रपुर कोतवाली लेकर आई और दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। पुलिस का मानना है पकड़े गए सभी आरोपी लंबे समय से इस गोरखधंधे में लिप्त हैं। एसओजी-एडीटीएफ की इस सफलता पर एसएसपी ने 2500 और एसपी क्राइम ने 1500 रुपये इनाम देने की घोषणा की।