अमृत कलश में भरी मिट्टी को देहरादून भेजा
शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : एकेश्वर ब्लाक में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एकेश्वर ब्लाक के विभिन्न शहीद के गांवों से लाई गई मिट्टी को अमृत कलश में भरकर देहरादून भेजा गया। इस मौके पर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। साथ ही शहीदों के नाम का शिला फलक तैयार किये गये।
बुधवार को एकेश्वर ब्लॉक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रमुख नीरज पांथरी ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि इन वीर शहीदों की वजह से ही हम आजादी की खुली सांस ले रहे है। कहा कि शहीदों के नाम के शिला फलक हमारी आने वाली पीढ़ी केो प्ररेणा देगें। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी डीपीएस नेगी ने शहीदों के परिजनों एवं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद कुंवर सिंह रावत के परिवार से पदम सिंह, शहीद केशन सिंह रावत के परिवार से उनके पुत्र बचन सिंह, मातवर सिंह, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ओमप्रकाश पंत के परिवार से डॉ. रमेश मियां, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कुंवर सिंह नेगी के परिवार से उनकी बहू श्रीमती विमला देवी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बुद्धि सिंह के परिवार से निखिल असवाल, शहीद धर्मवरी असवाल के परिवार से आकाश सिंह असवाल, शहीद देवेन्द्र बडोला के परिवार से रामाधर बडोला को पुष्प गुच्छ भेंटकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सहायक खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार गौतम, ग्राम विकास अधिकारी मनोज कुमार भट्ट, राकेश बाबू शाह, प्रधान बिंजोली तेजपाल सिंह पंवार, प्रधान डयूल्ड रविन्द्र घिल्डियाल, सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य छामा बड़ा धर्मवीर्र ंसह, सुधीर्र ंसह, तेजपाल सिंह, सतीश बडोला आदि मौजूद थे।