एसओजी ऑफिस में 2पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
हरिद्वार। एसओजी ऑफिस में दो पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया। दोनों पुलिसकर्मियों को आइसोलेट कर दिया है। जबकि पूरे दफ्तर को सेनेटाइज किया गया है। वहीं पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कनखल में लूट की जांच धीमी पड़ सकती है।
कनखल में शराब व्यवसायी के मैनेजर जगपाल से 22 लाख की लूट के मामले में एसओजी और जिलेभर की पुलिस टीम लगी हुई है। पूरा फोकस एसओजी पर ही है। लूट की जांच का काम एसओजी पूरी तरह से कर रही थी। तभी गुरुवार की रात को एक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव आ गए। शुक्रवार को टेस्ट हुआ तो एक और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव निकले। दो पुलिकसर्मियों को कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद साथी पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है। कई अन्य लोगों ने भी अपनी जांच कराई है, लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दोनों पुलिसकर्मियों को कोरोना पॉजिटिव आने से कनखल लूट की जांच धीमी हो सकती है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि पूरे दफ्तर को सेनेटाइज करा दिया गया है।