सैन्य सम्मान के साथ हुआ सैनिक का अंतिम संस्कार
चमोली। रविवार को सिमली-शैलेश्वर मोटर मार्ग पर सड़क दुर्घटन में मृतक सैनिक का अंतिम संस्कार सोमवार को सैन्य सम्मान के साथ सिमली में पिंडर नदी के तट पर किया गया। इस दौरान गढ़वाल स्काउट जोशीमठ के 15 जवानों की टीम सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने सैनिक को अंतिम विदाई दी।
सेनू के प्रधान प्रतिनिधि संजय चौहान ने बताया कि सेनू निवासी विजय कुमार असम राइफल में तैनात था। इन दिनों विजय कुमार टुट्टी अपने गांव सेनू आया था। जिसकी रविवार को सिमली-शैलेश्वर मोटर मार्ग पर एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम सहित अन्य कार्रवाई के बाद सोमवार को मृतक सैनिक का अंतिम संस्कार पिंडर नदी के तट पर सैनिक सम्मान के साथ किया गया। जहां सैनिक के पार्थिव शरीर को उनके बेटे सागर और साहित सहित भाई अजय ने मुखाग्नि दी। संजय चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने सैनिक के अंतिम संस्कार में किसी भी प्रशासनिक अधिकारी के न पहुंचने पर नाराजगी व्यक्त की। अंतिम संस्कार में कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी मुकेश नेगी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी, मनोज पुंडीर सहित कई लोग शामिल थे।