देवप्रयाग में खुला ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन निस्तारण केंद्र
नई टिहरी। तीर्थनगरी देवप्रयाग में एकीत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन निस्तारण केंद्र की शुरुआत हो गई। केंद्र के खुलने से अब क्षेत्र के लोगों को ठोस अपशिष्ट की समस्या निजात मिल सकेगी। सोमवार को नगर पालिका परिषद देवप्रयाग में 87 लाख की लागत से बने एकीत ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन निस्तारण केंद्र का उद्घाटन विधायक विनोद कंडारी ने फीता काट कर किया। इस मौके पर विधायक कंडारी ने कहा कि इस स्थल को बनाने का मुख्य उद्देश्य कूड़े-करकट से अधिकतम मात्रा में उपयोगी संसाधन प्राप्त करना और ऊर्जा का उत्पादन करना है, ताकि कम-से-कम मात्रा में अपशिष्ट पदार्थों को लैंडफिल क्षेत्र में देंकना पड़े। इस केंद्र से नगर पालिका परिषद में ठोस अपशिष्ट की समस्या का समाधन हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी देवप्रयाग विधानसभा में देवप्रयाग और कीर्तिनगर में ही ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन केंद्र खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पूरे क्षेत्र को मिल रहा है। साथ ही सरकार क्षेत्र में ग्राम पंचायतों का विकास, स्वच्छता, पेयजल, और अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने को लेकर प्रतिबद्घ है। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष ष्णकांत कोटियाल, ईओ रघुवीर राय, सभासद रूपेश गुसाईं, सुनीता ध्यानी, कमला डंगवाल, अजय मिश्रा, नगर मंडलाध्यक्ष शशि ध्यानी, रेखा भट्ट, नीता ध्यानी, सुरेश पंत, मनीष भट्ट, मोहित द्विवेदी,ड सुरेंद्र शर्मा, ड शैलेन्द्र शास्त्री, मदनलाल आदि लोग मौजूद रहे।