बोक्सा जनजाति के लोगों की समस्याओं का करें निराकरण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड जनजाति आयोग की अध्यक्ष लीलावती राणा ने विभागीय अधिकारियों को बोक्सा जनजाति के लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि लोगों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करना होगा। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए मौके पर उनका निराकरण भी किया।
मंगलवार को हल्दूखाता स्थित बोक्सा जनजाति बालिका विद्यालय में उत्तराखंड जनजाति आयोग की तरफ से शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आयोग की अध्यक्ष लीलावती राणा ने बोक्सा जनजाति के लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि बोक्सा जनजाति के लोगों के हित में सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। इसके लिए कई कल्याणकारी योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। शिविर में बोक्सा जनजाति के लोगों ने उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन, जाति प्रमाण पत्र, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, वन अधिकार के मामले भी उठाए। साथ ही सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की। इसके अलावा बोक्सा जनजाति बालिका विद्यालय का उच्चीकरण करने, छात्रावास का निर्माण करने, बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था करने की बात कही। आयोग की अध्यक्ष लीलावती राणा ने कहा कि वर्तमान में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत बोक्सा जनजाति के लोगों का उत्थान किया जा रहा है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को समस्याओं का संज्ञान लेकर समाधान करने के निर्देश दिए। कहा कि बोक्सा जनजाति के लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं रखा जा सकता है। कहा कि समस्याओं का समाधान न होने पर अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त चंद्रशेखर, समाज कल्याण अधिकारी संजीव पाल, सुरेंद्र सिंह राणा, सुरभि डोभाल, दीपा देवी, उषा देवी, देवांग, सोनू, रोशन, संगीता देवी, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।