पहेनिया में कोई रात को छोड़ गया 15 लावारिस मवेशी
रुद्रपुर। खटीमा में अधिकांश लावारिस मवेशी गोशाला भेज दिए गए थे। इस दौरान अब फिर से अचानक मवेशी दिखाई देने लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अन्य क्षेत्रों के लोग रात में यहां मवेशी छोड़कर जा रहे हैं। इससे किसानों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पहेनिया क्षेत्र के किसान देव सिंह का कहना है कि उन लोगों ने यहां के मवेशियों को ट्रलियों में भरकर गोशाला भेज दिया था। इसके लिए उन्हें खासी मशक्कत करनी पड़ी थी, तब जाकर यहां के मवेशी गोशाला में रखे गए थे। इस समय फिर से पहेनिया में लगभग 15 लावारिस मवेशी दिखाई दे रहे हैं। यह मवेशी टोल से लेकर बानूसी गांव तक घूम रहे हैं। किसानों को दिनभर इन मवेशियों को लाठी लेकर हांका लगाते देखा जा सकता है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि खटीमा के बाहर के लोगों ने मवेशियों को यहां लाकर छोड़ दिया है। इससे पहेनिया के किसान खासे परेशान हैं। यहां नेशनल हाईवे पर अक्सर दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। किसानों ने प्रशासन से इन मवेशियों को गोशाल में टुड़वाने और सीमा के चोर रास्तों पर पुलिस गश्त कराने की मांग की है।