सोमेश्वर देवता की शरण में पहुंचे ग्रामीण
उत्तरकाशी। विश्व भर में फैली वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की मुक्ति के लिए सीमांत ब्लॉक मोरी के ग्रामीणों ने अपने अराध्य सोमेश्वर देवता की शरण में पहुंचे। जहां सभी ग्रामीणों ने देवता की विशेष पूजा अर्चना की और गांव व देश की खुशहाली की कामना की।
गत बुधवार को मोरी ब्लॉक के गोविंद वन्य जीव विहार क्षेत्र में निवास करने वाले 22 गांव जखोल, फिताडी, लिवाडी, रेकचा, कासला, ओसला, गंगाड, पंवाणी, ढाटमीर, धारा, कोट गांव, सिंदरी,सौड, पांव, सुनकूडु के ग्रामीण कोट गांव स्थित मंदिर प्रागंण में एकत्रित हुए।
जहां पर सभी ग्रामीणों ने सोमेश्वर देवता की पूजा अर्चना की और अपने गांव, प्रिदेश सहित देश को कोरोना संक्रमण से मुक्ति दिलाने की कामना की। वहीं इस मौके पर देवता के पुजारी कृपाल सिंह ने सभी को मास्क पहनने की बात कही। इस मौके पर देवता के पुजारी पश्वा कृपाल सिंह,जनक सिंह, राम ध्यान, व ग्रामीण लायबर सिंह आदि थे।