बैडमिंटन में सोनाक्षी, शिवांशु, मयंक रहे अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शांति वल्लभ मेमोरियल इंटर कॉलेज मानपुर कोटद्वार गढ़वाल में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को समर्थित बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन प्रकाश की खेल प्रतियोगिताएं और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि बाल दिवस पर आयोजित बैडमिंटन प्राथमिक वर्ग में सोनाक्षी, अक्षित, प्रियांशी, जूनियर वर्ग में शिवांशु, मयंक रावत, जोया, सीनियर वर्ग में मयंक, अंशिका ध्यानी, अदनान, 100 मीटर रेस प्राथमिक बालक वर्ग में शानिक, सार्थक, अयान, बालिका वर्ग में तनु, सोनाक्षी, दिव्यांशी, बालक सीनियर वर्ग में जैद, लव, नितिन, 400 मीटर प्राथमिक बालक वर्ग में शानिक, समर, सुधांशु, बालिका वर्ग में सोनाक्षी, तनु, प्राची, म्यूजिकल चियेर रेस पूर्व प्राथमिक वर्ग में बिलाल, शैफ, ओम खंतवाल, स्लो साइकिलिंग रेस में अयन, अभिनव, अंश, कैरम प्राथमिक बालक वर्ग में अनस, सार्थक, अयान, बालिका वर्ग में नैंसी, श्रुति, चांदनी, बालक जूनियर वर्ग में आदित्य, दिव्यांशु, शौर्य, बालिका वर्ग में जिया, शैफी, महक रावत, कशिश, सीनियर वर्ग में समद, सार्थक, आकाश, बालिका वर्ग में मोनिका, खुशी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। फ्रांग रेस पूर्व प्राथमिक वर्ग में आजम, प्रियांशी, सुधांशु, टॉफी प्रतियोगिता में उमंग, बिलाल, शैफ, बाल पास प्रतियोगिता में ओम, पियूष, बिलाल ने क्रमश: पहला, दूसरा, तीसरा स्थान प्राप्त किया।