सौरव ने प्रधानमंत्री व रोहित ने ली न्यायाधीश की शपथ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उमराव नगर कोटद्वार में विद्या भारती के अनुकूलता के अंतर्गत छात्र संसद व कन्या भारती का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रबंधक मोहनलाल ममगाई, उपाध्यक्ष प्रकाश देवरानी, प्र्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को छात्र संसद और कन्या भारती के विषय में विस्तार पूर्व जानकारी दी। छात्र संसद और कन्या भारती से विद्यालय का सर्वांगीण विकास किया जाता है। छात्र संसद में सौरव कुमार प्रधानमंत्री पद पर, रोहित कोटनाला न्यायाधीश पद पर, शिवानी गुसाईं कन्या भारती प्रमुख, नकुल गुसाईं सेनापति पद पर, प्रेरणा थपलियाल ने संसदीय कार्य मंत्री पद की शपथ ली। सुभाष चंद्र बोस जयंती पर आचार्य विपिन कुमार ने स्वरचित कविता सुनाई। जबकि छात्र वैभव खुगशाल, प्रिंसी रावत ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन विपिन कुमार व प्रमोद जोशी ने संयुक्त रूप से किया।