चित्रकला में सौम्या व कृष्णा रहे प्रथम
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: उमेश डोभाल स्मृति ट्रस्ट पौड़ी द्वारा धरणीधर चंदोला चित्रकला प्रतियोगिता, बीमोहन नेगी रेखांकन प्रतियोगिता, राजेंद्र रावत राजू निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। इन प्रतियोगिताओं में लगभग लगभग 270 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता के तहत आयोजित धनणीधर चंदोला चित्रकला प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग में सौम्या भंडारी ने पहला, आरव रावत ने दूसरा, आयुष्मान बड़थ्वाल ने तीसरा स्थान पाया। इसके साथ ही कनिका, दीपशिखा, आयुषी बड़थ्वाल, अंशिका, आराध्या, निशा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। जूनियर वर्ग में कृष्णा पहले, सौम्या नेगी दूसरे, अनुष्का तीसरे स्थान पर रहे। माही काला, स्वप्निल नौटियाल, श्रेयसी, अनुष्का, दिव्यांशी, अनुष्का को सांत्वना पुरस्कार मिला।