चारधाम यात्रा को लेकर एसपी ने की व्यापार संघ और टैक्सी-बस यूनियनों संग बैठक

Spread the love

रुद्रप्रयाग। आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने जनपद के व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन एवं जीएमओयू के सदस्यों के साथ यात्रा तैयारियों को लेकर गोष्ठी की। इस दौरान पुलिस ने उनसे कई सुझाव भी लिए ताकि यात्रा का बेहतर ढंग से संचालन हो सके। पुलिस अधीक्षक ने केदारनाथ धाम यात्रा को लेकर रुद्रप्रयाग पुलिस की तैयारियां को लेकर जानकारी दी। साथ ही कहा कि पुलिस ने हर बिन्दु को ध्यान में रखते हुए तैयारियां कर ली है। यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े हर व्यक्ति से उनके सुझाव लिए जा रहे हैं ताकि अच्छी व्यवस्थाएं जुटाई जा सके। मंगलवार को पुलिस सभागार में आयोजित गोष्ठी में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल नेगी ने सभी से उनके सुझाव प्राप्त किए। अधिकांश पदाधिकारियों द्वारा यात्रा काल से पूर्व रुद्रप्रयाग कस्बे को केदारघाटी से जोड़ने वाले बेलनी पुल को यात्रा से पूर्व सुचारु रूप से संचालित कराने का आग्रह किया गया। बाजार में घूम रहे लावारिश पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने, मुख्य बाजार में राहगीरों व श्रद्घालुओं के लिए पीने के पानी व प्रतीक्षालय, यात्रा मार्ग पर पार्किंग की समस्या, बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कराए जाने को लेकर सुझाव दिए। एसपी ने सभी सुझावों पर कार्रवाई का भरोसा दिया। एसपी विशाखा ने बताया कि यह न केवल जन समस्या है बल्कि पुलिस विभाग के लिए भी एक चुनौती है। बेलनी पुल की मरम्मत कर इसके भार वहन क्षमता को बढ़ाए जाने के लिए संबंधित विभाग से अनुरोध किया गया है। कहा कि पार्किंग एवं यातायात की समस्या के लिए थाना चौकियों स्तर पर पार्किंग के लिए चिन्हीकरण किया जा रहा है। अस्थाई पार्किंगों के रूप में स्कूलों के मैदान का चिन्हीकरण किया जा रहा है। व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष अंकुर खन्ना ने बताया कि नगर व्यापार मण्डल द्वारा मुख्य बाजार स्थित पुलिस चेक पोस्ट एवं मकड़ी बाजार पर पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। निकट ही चबूतरा तैयार कर बैठने के लिए स्थल तैयार करवाया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *