एसपी ने किया विजय प्रताप राही को कोरोना वॉरियर घोषित
रुद्रप्रयाग । कोरोना संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण प्रबंधन को देखते हुए पुलिस कार्मिकों द्वारा कड़ी मेहनत एवं उत्साह से कार्य किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक विजय प्रताप राही को कोरोना वॉरियर घोषित करते हुए सम्मानित किया। उनके द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक पुलिस प्रबंधन से संबंधित ड्यूटियों का निर्वहन करते हुएु रुद्रप्रयाग कस्बे के सिरोबगड़ बैरियर पर नियुक्त रहते हुए प्रति दिन जिले में बाहर से आने वाले व्यक्तियों का विवरण एकत्र कर उनकी स्क्रीनिंग आदि में पूर्ण रूप से सेवा दी जा रही है। साथ ही मजिस्ट्रेटो के साथ समन्वय स्थापित करते हुए इन लोगों को वाहनों के माध्यम से संस्थागत क्वारंटाइन एवं गांव में बने क्वारंटाइन सेंटरों तक भिजवाया जा रहा है। उनके द्वारा देर रात्रि में आने वाले प्रवासियों के लिए भोजन व पीने के पानी का प्रबंध भी करवाया गया जबकि पूर्व में लॉकडाउन की अवधिक में चलने वाले माल वाहक चालकों व परिचालकों के लिए भी भोजन के पैकेट की व्यवस्था करवाई गई। एसपी ने कहा कि इसी तरह उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों के हौसला बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा।