लंबित मामलों को करें निस्तारित: एसपी
रुद्रप्रयाग)। पुलिस विभाग की अपराध समीक्षा गोष्ठी में एसपी ने अपने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही जनपद के पर्यटक स्थलों में बर्फबारी के चलते पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है। ऐसे में यातायात एवं पुलिस प्रबन्धन को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए। पुलिस कार्यालय सभागार में आयोजित गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक डा़ विशाखा अशोक भदाणे ने सकारात्मक दृष्टिकोण एवं मनोभाव के साथ एक टीम वर्ग के रूप में कार्य करने के लिए निर्देशित किया। थानावार लम्बित अपराधों की समीक्षा कर शीघ्र निस्तारण के निर्देश संबंधित विवेचकों को दिए गए। सीएम हेल्पलाइन पोर्टल सहित अन्य सभी पोर्टलों को प्रति दिवस चेक करते हुए शिकायतों का गुणवत्तापरक व समयबद्घ निस्तारण करने, धरातल पर कार्य कर रहे पुलिस कार्मिकों के अन्दर प्रो-एक्टिव पुलिसिंग की भावना जागृत करने, आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत एण्टी सोशल एलिमेंट्स की निगरानी करने, प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही पर विशेष ध्यान देने, जमानत अथवा पेरोल पर आए अभियुक्तों की निगरानी और उनकी गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश भी दिए। सड़क दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों का चिन्हीकरण करते हुए रिपोर्ट समय से प्रेषित करने, मोटर वाहन अधिनियम के तहत प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश भी दिए। ताकि जनपद में नशे की हालत में कोई वाहन न चलाए, इसके लिए चेकिंग अभियान जारी रखें। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक अपरेशन्सध्यातायात हर्षवर्द्धनी सुमन, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन गणेश लाल बण्डवाल, निरीक्षक यातायात श्याम लाल, निरीक्षक अभिसूचना मनोज बिष्ट, निरीक्षक संचार अनुराधा डबराल, प्रभारी चुनाव निरीक्षक योगेन्द्र सिंह गुसाईं, प्रभारी एसओजी निरीक्षक मनोज नेगी, प्रभारी कोतवाली निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी समेत पुलिस कार्यालय का स्टाफ मौजूद था।