केदारनाथ यात्रा को बेहतर कार्य योजना तैयार करें : एसपी

Spread the love

रुद्रप्रयाग : केदारनाथ धाम की यात्रा तैयारियों को लेकर सोमवार को पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली जिसमें उन्होंने पुलिस स्तर से की जाने वाली सुरक्षा एवं प्रभावी यातायात प्रबन्धन को लेकर जरूरी निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि बीती यात्रा के अनुभवों, चुनौतियों एवं उनसे निपटने के लिए प्रभावी कार्य योजना तैयार की जाए। पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में एसपी ने कहा कि यात्रा अवधि में नशाखोरी, साइबर अपराध सहित कई तरह के आपराधिक कृत्यों में शामिल रहने वालों लोगों पर प्रभावी कार्यवाही की जाए। जनपद के सभी पुलिस उपाधीक्षकों, थाना प्रभारियों व शाखा प्रभारियों की बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में उपलब्ध पुलिस बल के की समीक्षा की गई है, जबकि अतिरिक्त फोर्स की थानावार मांग की गई है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से उनके थाना क्षेत्र में नियुक्त होने वाले पुलिस की आवासीय, भोजनालय व अन्य आवश्यकताओं की भी जानकारी ली। उन्होंने फायर सर्विस व पुलिस दूरसंचार से उनकी कार्य योजना की जानकारी ली। कहा कि बेहतर कार्य योजना तैयार करें। बीते वर्षों के ड्यूटी प्वाइन्टों का वर्तमान परिस्थितियों में मूल्यांकन करते हुए नये ड्यूटी स्थलों का चयन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें। एसपी ने यात्रा में हैलीकॉप्टर टिकटों के नाम पर होने वाली ठगी को रोकने के लिए विशेष तैयारी करने के निर्देश दिए। साथ ही ऑपरेशन मर्यादा, कोटपा अधिनियम व उत्तराखंड पुलिस अधिनियम में कार्यवाही के लिए सही योजना पर काम करने को कहा। उन्होंने यात्रा के दौरान शराब और नशे के कारोबार पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए। आम जनभावना को देखते हुए धाम क्षेत्र में मीट मांस और मदिरा ले जाने वालों पर कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधिकारियों से कई सुझाव भी लिए गए। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी प्रबोध कुमार घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग विकास पुण्डीर, प्रतिसार निरीक्षक कैलाश चन्द्र शर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग मनोज नेगी, थाना प्रभारी ऊखीमठ मुकेश चौहान, वाचक पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र बलूनी, निरीक्षक राकेश कुमार, थानाध्यक्ष गुप्तकाशी कुलदीप पंत, निरीक्षक पुलिस दूरसंचार प्रमोद पेटवाल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग ठाकुर सिंह रावत, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गणनाथ सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *