रुद्रप्रयाग : बीते दिनों जनपद के कुछ इलाकों में घोड़ा-खच्चरों में आई इक्वाइन इंफ्लेंजुआ संक्रमण बीमारी से पुलिस जनपद की सीमा पर घोड़े-खच्चरों की चेकिंग कर रही है। किसी तरह संक्रमित घोड़े-खच्चर को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। इन दिनों केदारनाथ यात्रा के लिए घोड़ा-खच्चरों का पंजीकरण और लाइसेंस देने की प्रक्रिया जारी है। बीते दिनों कुछ घोड़े-खच्चरों में संक्रमण पाए जाने से लाइसेंस और पंजीकरण का कार्य रोक दिया था जबकि यह प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई है। शासन से जारी निर्देशों के अनुरूप पुलिस जनपद की सीमाओं पर वैरियर लगाकर चेकिंग कर रही है ताकि किसी भी तरह से संक्रमित घोड़ा-खच्चर प्रवेश न कर सके। पुलिस उपाधीक्षक विकास पुंडीर ने पुलिस बैरियरों पर चेकिंग कर ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को जरूरी निर्देश भी जारी किए हैं। (एजेंसी)