परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को विधानसभा अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार/देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण ने दसवीं और बारहवीं की उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। साथ ही सभी सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि वे इसी तरह पूरी लगन और मेहनत से निरन्तर आगे बढ़ते रहें तथा अपने घर-परिवार, राज्य और देश का नाम गौरवान्वित करें।
विधानसभा अध्यक्ष ने इंटरमीडिएट परीक्षा में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली हरिद्वार की दिया राजपूत, द्वितीय स्थान पर चमोली के अंशुल बहुगुणा, तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से ऊधमसिंह नगर की दृष्टि चौहान व बागेश्वर के सुमित सिंह मेहता सहित हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले टिहरी के मुकुल सिलस्वाल, दूसरे स्थान पर उत्तरकाशी के आयुष अवस्थी एवं तीसरे स्थान पर बागेश्वर की रबीना कोरंगा सहित सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।