टिहरी बांध क्षेत्र के होटल व रिर्जाट पर रखी जाए विशेष नजररू षाली
नई टिहरी। एकता मंच के संयोजक आकाश षाली ने सरकार से टिहरी बांध क्षेत्र में होटल, रिजर्ट आदि पर विशेष निगाह रखने और इनमें अधिकांश पदों पर स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि स्थानीय युवाओं की नियुक्तियों से बाहरी तत्वों की संदिग्ध और अमर्यादित गतिविधियों तथा संचालकों की मनमानी हरकतों पर अंकुश लगाने में सहायता मिलेगी। षाली ने केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की ओर से प्रदेश में संचालित होटल, रिजर्ट आदि पर कड़ी निगरानी के निर्देशों का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि टिहरी झील उत्तराखंड में पर्यटन के लिए सबसे तेजी से विकासमान क्षेत्र है। इस पर देश के बड़े व्यवसायियों के साथ पर्यटन की आड़ में अमर्यादित कारोबार करने वालों की कुदृष्टि भी हो सकती है। कुछ दिनों पूर्व अंकिता भण्डारी की निर्मम हत्या के साथ यह आशंका और मजबूत हो गई हैं, इसलिए शुरुआत से ही सतर्कता आवश्यक है। मंच ने पर्यटन विकास में स्थानीय जनता की अधिक हिस्सेदारी के लिए यहां स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण का व्यापक अभियान चलाने की भी मांग की है।