उत्तराखंड

श्री केदारनाथ धाम से लेकर संपूर्ण जनपद रुद्रप्रयाग में विशेष स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रप्रयाग। उच्च न्यायालय नैनीताल उत्तराखंड एवं शासन के निर्देशों के अनुपालन में आज श्री केदारनाथ धाम से लेकर संपूर्ण जनपद रुद्रप्रयाग में विशेष स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया।
स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुभारंभ जिला न्यायाधीश श्रीकांत पांडेय, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रवि रंजन, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, पुलिस अधीक्षक डॉ़ विशाखा अशोक भदाणे जिला जजशिप परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जजशिप परिसर से लेकर कोटेश्वर मंदिर तक विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
मुख्य कार्यक्रम जीएमवीएन रुद्रा प्वाइंट से स्वच्छता जागरूकता रैली को जिला न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता जागरूकता रैली को रवाना किया। स्वच्छता जागरूकता रैली मे स्कूली छात्र-छात्राओं, राष्ट्रीय सेवायोजना इकाई, जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा स्थानीय जनता द्वारा स्वच्छता रैली में भाग लिया गया। मुख्य चौराहा रुद्रप्रयाग में मा़ न्यायाधीश ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा प्लास्टिक का उपयोग न करने के संबंध में अनूप नेगी पब्लिक मैमोरियल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नुक्क्ड नाटक के माध्यम से उपस्थित जनमानस को जागरूक किया। स्वच्छता अभियान जीएमवीएन से शुरू होकर संगम घाट पर समापन किया गया जिसमें सड़क किनारे एवं आसपास के क्षेत्र में पड़े प्लास्टिक कूडे एवं कचरे को एकत्रित किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश श्रीकांत पांडेय ने कहा कि उच्च न्यायालय उत्तराखंड के तत्वाधान में 12 जून से 18 जून, 2023 तक विशेष स्वच्छता सप्ताह आयोजन किया गया तथा आज अंतिम दिन पूरे जनपद में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें न्यायालय सहित जिला प्रशासन, पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिससे कि जनपद वासियों को पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए अपने घर, आंगन के साथ-साथ अपने आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता देश के विकास के लिए आवश्यक तत्व है। मा़ उच्च न्यायालय उत्तराखंड के आह्वान पर पूरे उत्तराखंड के कोने-कोने में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सभी अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा इसमें बढ चढकर इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित की गई।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा की उच्च न्यायालय एंव शासन के निर्देशों के अनुपालन में आज संपूर्ण जनपद रूद्रप्रयाग में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया रूद्रप्रयाग शहर चारधाम यात्रा का मुख्य पडाव है इसके लिए स्वच्छता बनाये ंरखने निरन्तर सफाई अभियान चलाया जा रहा है तथा लोगों को भी स्वच्छता बनाये रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान में छात्र-छात्रओं सहित स्थानीय व्यापारियों, जन प्रतिनिधियों एवं आम जनता ने इस अभियान में बढ चढकर भाग लिया गया जिसमे आम लोगों को पर्यावरण के संरक्षण के लिए अपने आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा व स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से जनपद स्थित इंटर कॉलेज और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में ड्राइंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता का अयोजन किया गया जिसमें पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे राइका रामाश्रम के कक्षा 12वीं के छात्र आशुतोष, द्वितीय स्थान पर रहे शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज मालतोली के कक्षा 12वीं के छात्र हनुमंत सिंह द्वितीय स्थान तथा राजकीय इंटर कालेज रामाश्रम की कक्षा 9 की छात्रा अदिति सकलानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा स्लोगन प्रतियोगिता में शहीद भगत सिंह राजकीय इंटर कॉलेज की कक्षा 12वीं की छात्रा वर्षा ने पहला स्थान तथा कक्षा 10 कीातु एवं कक्षा 12वीं के छात्र हनुमंत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें मा़ जिला न्यायाधीश ने प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया तथा उत्ष्ट कार्य करने वाले पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया गया जिसमें नगर पालिका के मनोज, मनीष, तिवलाड़ा के विपुल कुमार, ब्रह्मपाल, नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के अजय, गुलशन तथा नगर पंचायत ऊखीमठ के राहुल कुमार, कुलदीप कुमार, नगर पंचायत केदारनाथ के कमल सिंह व सुशील कुमार को स्वच्छता में उत्ष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न भेंट किया गया।
बाह्य न्यायालय परिसर ऊखीमठ में भी स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुभारंभ मा़ सिविल जज जू़डि़ श्री रोहित कुमार पांडेय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा मा़ उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में 12 जून से 18 जून, 2023 तक स्वच्छता सप्ताह का आयोजन किया गया जिसमें नगर निकाय, विभिन्न विभागों, थाना ऊखीमठ, व्यापार मंडल, स्थानीय जनता द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली में प्रतिभाग किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती पारूल थपलियाल, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, नोडल अधिकारी स्वच्छता अखिलेश मिश्रा, कोतवाल निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ़ एचसीएस मार्तोलिया, अभियोजन अधिकारी गुलाब सिंह, बार संघ के अध्यक्ष प्रदीप जगवाण सहित बार संघ के समस्त अधिवक्तागण, जजशिप रुद्रप्रयाग के समस्त कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत केदारनाथ धाम में नगर पंचायत केदारनाथ एवं सुलभ इंटरनेशनल के पर्यावरण मित्रों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा मंदिर परिसर में उपस्थित तीर्थ यात्रियों को स्वच्छता बनाए रखने की भी शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही नगर पंचायत तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ एवं जनपद में अवस्थित विभागों द्वारा अपने-अपने कार्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!