बैकलॉग के पदों को भरने के लिए विशेष भर्ती अभियान चलाया जाय
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति का बैकलॉग के पदों को भरने की मांग को लेकर धरना सोमवार को भी जारी रहा। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक सरकार बैकलॉग के पदों को भरने के लिए विशेष भर्ती अभियान नहीं चलाती है तब तक प्रदर्शन जारी रखा जाएगा। अंबेडकर मूर्ति स्थल पर धरना देते हुए समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि पिछले लंबे समय से बैकलॉग के पदों को भरने की मांग की जा रही है लेकिन प्रदेश सरकार बैकलॉग के पदों को भरने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है। जिससे समिति के साथ ही सभी शिल्पकारों में नाराजगी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि जब तक प्रशिक्षित, डिप्लोमाधारी, डिग्रीधारी युवाओं के लिए बैकलॉग विशेष भर्ती अभियान नहीं चलाती तब तक आंदोलन को जारी रखा जाएगा। धरना देने वालों में कार्यकारी अध्यक्ष हीरालाल टम्टा, सुनील कुमार गौरव कुमार, प्रमोद कुमार, जितेंद्र कुमार, राजेश शाह, हुकुम सिंह टम्टा, धनीराम, विनिता टम्टा, गम्मा लाल, भक्ति शाह आदि शामिल थे।