अपर तुनवाला में नए साल पर विशेष सत्संग का आयोजन
देहरादून। विश्व जागृति मिशन देहरादून मंडल के अपर तुनवाला स्थित आनंद देव लोक आश्रम में नव वर्ष पर विशेष सत्संग का आयोजन किया गया। मिशन के वरिष्ठ उप प्रधान अमर नाथ आहूजा, कैलाश आहूजा को वर्ष में उत्ष्ट कार्य के लिए शल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
मिशन के संस्थापक सतगुरु सुधांशु महाराज ने वीडियो प्रोजेक्टर से भक्तों को आशीर्वाद देते हुए कहा, भगवान के प्रति सच्ची श्रद्घा और विश्वास है तो हमारे दुख भी सुख में उसी प्रकार बदल जायेंगे, जिस प्रकार मीरा का विष का प्याला अमृत में बदल गया। इससे पूर्व आचार्य महेश शर्मा के पावन सानिध्य में सामूहिक हवन कर विश्व शांति और कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना की गई। संचालन प्रचार मंत्री भूपेन्द्र चड्ढा ने किया। भजन गायकों प्रेम भाटिया, सुरेंद्र बागला, सुषमा भाटिया, सरोज सक्सेना, भूपेन्द्र चड्ढा ने लो लेकर के खुशियां शुभ दिन ये आया है़., गंगा मैया में जब तक पानी रहे मेरे सतगुरु तेरी जिंद्गानी रहे़., प्रस्तुत किया। आरती के पश्चात भंडारा हुआ। इस अवसर पर प्रधान सुधीर शर्मा, उप प्रधान अमर नाथ आहूजा, रुचिका सेठी, सुनील आहूजा, अंजना आहूजा, मगन सिंह पुंडीर, सुरेश वर्मा, तेज कुमार, जगदीश पोखरियाल, अनिल कुमार, रमेश चंद थपलियाल, कैलाश चंद जायसवाल, ओम प्रकाश जुयाल, गंभीर सिंह पंवार, सीमा सिंह, पुष्पा नौटियाल, ऊषा चड्ढा, बीना शर्मा मौजूद रहे।