बालिकाओं को दिया विशेष प्रशिक्षण
चमोली। खेल विभाग चमोली द्वारा जिला योजना के अंतर्गत आयोजित सब-जूनियर बालिकाओं का बास्केटबाल और एथलेटिक्स खेलों के 14 दिवसीय विशेष खेल प्रशिक्षण शिविरों का समापन गुरुवार को हुआ। समापन अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कलम सिंह झिंक्वाण और जिला युवा कल्याण अधिकारी शरत सिंह भण्डारी ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र, खेल किट और स्पोर्ट्स ट्रैकशूट प्रदान कर किया गया। विशेष प्रशिक्षण शिविरों में जनपद चमोली के 2 विकासखण्डों से 14 शिक्षण संस्थाओं की 50 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। एथलेटिक्स खेल में शकुन्तला गोपेश्वर द्वारा तथा बास्केटबाल में गीता रावत गोपेश्वर द्वारा प्रतिभागियों को विशेष तकनीकि प्रशिक्षण दिया गया। विशेष प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को जयवीर सिंह रावत प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी द्वारा विभिन्न खेलों से संबंधित तकनीकी जानकारी भी प्रदान की गयी। इस मौके पर विक्रम सिंह चौधरी, सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक मौजूद रहेद्य